- पुरे दुनिया मै जो सबसे कम माँगी जाने बाले चीज सलाह है |
- लेकिन सबसे ज्यादा दी जाने वाले चीज भी सलाह है |
- जो बिना मांगे सलाह देता है और जो सलाह नहीं लेता वे दोनों दुनिया मै मूर्ख के सम्मान समझे जाते है
- लेकिन आप सतर्क रहे की ऐसे व्यक्ति से कभी सलाह न ले , जो आपको दी गई सलाह से अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते है |
- ऐसे व्यक्ति से सलाह लेनी चाहिए ,जो आपको अपने बारे मै सोचने के लिए प्रेरित करे |
- जहां तक संभव हो , बिन मागि सलाह देने से बचें | जब आपसे मांगी जाए तभी आप सलाह दें |
- अगर सलाह आप को अच्छी लगती है और लगता है की उसे मानने से आप का भला हो रहा है ,कोई नुकसान नहीं तो मानने मै बुराई ही क्या है |
Leave a Reply