हैलो दोस्तों ,आज हम आपको पैसे की अहमियत के बारे मै बताने जा रही हु !
पैसा ही सबकुछ है ऐसा मै नहीं मानती हु ,लेकिन हा दोस्तों पैसे के बिना हमारे और आपके जीवन कट नहीं शक्ति हैं !
इसीलिये दोस्तों आप हमेशा पैसे को जरूरत से ज्यादा खर्च ना करें !
क्योकि दोस्तों अगर आपके पास पैसा नहीं होगी तो आप अपने रिश्तेदार में वो इज्जत नहीं मिल पाएगी जो आपको पैसे दिलाते है !
पैसे से ही हम अपने परिवार की अच्छी सुबिधा और बेहतर जीवन दे सकते है
सीधी बात ये है कि पैसे की कद्र करने के पीछे हमारी जरूरतें होती हैं. पैसे का अहमियत इस बात से बढ़ता है कि हमारी जरूरते कितनी बड़ी तक है. मानलो की भगवान् कभी हमें ऐसा दिन न दे की हमारे पास खाने के लिए भी कुछ नहीं है तो उस समय पैसा हमारे लिए सबसे बड़ी धन हो सकता है.
बहुत से कौमो मै पैसे ही काम आते है !
दोस्तों आपसभी जानते है की दिन रात कड़ी मेहनत करते है। और दिनरात पढाई लिखाई करने के बाद एक अच्छी सी नौकरी की तलाश में रहते है। और ये सब हम कीश्लीए कर रहे है! इनसब का बस एक ही बड़ा कारण है और वो कारन है हमारे जीवन में पैसा। और इसमें कोई गलत बात नहीं है ,क्योंकि आज हम सबके जीवन में पैसे का ही इम्पॉर्टैंस है। आपको अपनी छोटी छोटी सी जरुरत को पूरा करने के लिए आपके पास पैसा होना बहुत आबश्यक है।
पता है दोश्तो कुछ व्यक्ति मेहनत से खूब पैसे कमाना जानते है! लेकिन उसे सही समय और सही जगह खर्च करना नहीं आते है ! लेकिन शाबाल ये उठता है कि क्या पैसा ही सब कुछ है ! जी हां जीवन में कुछ करने के लिए पैसे का होना बहुत जरुरी है !
लेकिन पैसे ईमानदारी से कमाओ और जरुरत को पूरा करो न की किसी की बराबरी करो !